नाहन(हिमाचल वार्ता न्यूज)(रेणु ब्यास) :- हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को आयोजित होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। जिला सिरमौर के दो आरक्षित व तीन सामान्य विधानसभा क्षेत्रों में 3,94,354 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिला सिरमौर के 58 नंबर पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ 48 नंबर देवीनगर में जिला से सबसे अधिक 1418 मतदाता है। इसी विधानसभा क्षेत्र के नगाली में सबसे कम मतदाता 107 हैं।55 नंबर आरक्षित पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर 104 सराहां-1 में 1211 मतदाता है, वही 97 नंबर पोलिंग बूथ कथाड में 182 मतदाता है। 56 नंबर नाहन निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर 53 नौणी का बाग में 1323 मतदाता हैं तथा पोलिंग बूथ नंबर 16 गोत में 131 मतदाता है। 57 नंबर आरक्षित श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर एक नोहरा-1 में 1254 मतदाता है। इसी विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर 110 ऑन खाद्री में 165 मतदाता है।जबकि 59 विधानसभा क्षेत्र शिलाई के पोलिंग बूथ नंबर 14 नैना में 1308 मतदाता है, वही पोलिंग बूथ नंबर 89 शावगा-2 में 215 मतदाता है। जिला सिरमौर के सभी 563 पोलिंग बूथ पर कर्मचारियों तथा ईवीएम पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था कर दी गई है। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र का पोलिंग बूथ ठंडीधार मुख्य सड़क से 200 मीटर दूर है। जबकि नाहन विधानसभा क्षेत्र का मंडलाहन पोलिंग बूथ मुख्य सड़क से 1 किलोमीटर दूर है। श्री रेणुका जी विस क्षेत्र का च्योला दपालियो 4.5 किलोमीटर है। पांवटा साहिब का नगली 200 मीटर दूर है।जबकि शिलाई विधानसभा का पोलिंग बूथ बोबरी 5 किलोमीटर दूर है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिला सिरमौर के सभी 563 पोलिंग बूथों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया है।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
Friday, May 16