श्री रेणुका जी (हिमाचल वार्ता) (रेणु ब्यास)अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले के शुभ आरंभ अवसर पर प्रदेश मुख्य सचिव आरडी धीमान ने ददाहू खेल मैदान में देवा अभीनंदन कर देव पालकीयो को शीश नवा कर पूजा अर्चना की तत्पश्चात देव पालकीयो को कंधा देकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया इसके साथ ही 6 दिनों तक चलने वाला रेणुका जी मेला आरंभ हुआ। ढोल नगाड़ों की मधुर ध्वनि के बीच शोभा यात्रा शुरू हुई । ददाहू बाजार में इस अवसर पर दर्शनों के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी लोगों ने बड़ी ही श्रद्धा भाव के साथ देव पालकीय को कोशिश नवाया और भगवान परशुराम जी के दर्शन किए। भव्य शोभायात्रा ददाहू मुख्य बाजार से होते हुए रेणुका जी तीर्थ पहुंची। जहां जहां से भी होकर शोभा यात्रा गुजरी लोगों का हुजूम दर्शनों के लिए उमड़ा। इस अवसर पर भगवान परशुराम व माता रेणुका के जयकारों से हर और माहौल भक्ति मय हो गया। शोभायात्रा में विभिन्न देवालयो से आई देव पालकीय ने भाग लिया।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5