नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (लक्ष्य शर्मा) :-हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है। अब केवल 4 दिन ही मतदान के लिए बचे हैं, ऐसे में सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है। बता दें कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिला सिरमौर पुलिस मोर्चा संभाले हुए हैं। इतना ही नहीं विस चुनावों के लिए पुलिस के साथ-साथ 6 पैरामिलिट्री फोर्स ने भी मोर्चा संभाला हुआ है।
गौरतलब है कि सिरमौर जिला तीन राज्यों की सीमाओं के साथ सटा है। जिले में 225 किलोमीटर की सीमा में अधिकतर हिस्सा उत्तराखंड व हरियाणा के साथ लगता है। जबकि 2 किलोमीटर का क्षेत्र उत्तर प्रदेश को भी छूता है। ऐसे में सिरमौर संवेदनशील जिला माना जाता है। इस बार चुनाव ड्यूटी के लिए जिला में करीब 3500 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसमें 2800 कर्मचारी पोलिंग पार्टियों में शामिल हैं।शेष अधिकारी व कर्मचारी सेक्टर अफसर, फ्लाइंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलांस, वीडियोग्राफी आदि टीमों में कार्य कर रहे हैं। मतदान प्रक्रिया के दौरान जिले में संवेदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त फोर्स तैनात रहेगी। जिले में 563 पोलिंग बूथों में से 103 संवेदनशील, 47 अति संवेदनशील व 413 सामान्य पोलिंग बूथ हैं।