नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के शिलाई में एक शातिर ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस कर हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। वहीं उक्त शातिर की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। वही, ठाहरी माता मन्दिर प्रबन्धक समिति कमरऊ जगदीश तोमर ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि जब वह सुबह के वक्त मंदिर में पहुंचा तो देखा कि मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ था। उसने मंदिर में रखे गल्ले को जब चेक किया तो उसमें से 10-12 हजार के करीब नकदी गायब थी।पुएक्सलिस को दी गई शिकायत में जगदीश तोमर ने बताया कि जब उसने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो देखा कि रात के वक्त अरुण कुमार पुत्र कंठी राम निवासी कमरउ ( मुनाणा) मंदिर में आया और उसने ताले तोडकर दानपात्र से चढावे की राशि निकाल ली।इतना ही नहीं आरोपी ने दानपात्र को वापिस उसी स्थान पर रख दिया। वही शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Wednesday, July 2