
नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज)(रेणु ब्यास) : – पुलिस ने आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। आगनबाड़ी केन्द्र में बतौर सहायिका सरस्वती देवी पत्नी संजीव कुमार निवासी देवीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सरस्वती ने बताया कि वह आगनबाड़ी केन्द्र में बतौर सहायिका कार्यरत है। 30 नवंबर को वह आंगनबाड़ी से 3 बजे घर चली गई थी। एक दिसंबर को सुबह 9:30 बजे आंगनबाड़ी आई तो ताला टूटा मिला।अन्दर जाकर जांच की गई पता चला कि 36 किलो रिफाइंड, 20 किलो चने, 10 किलो राजमा, दलिया, रजिस्टर, बच्चों का सामान चोरी हो गया। पुलिस में मामला दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू की।आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें एक संदिग्ध नजर आया। उसकी पहचान राजू के रूप में हुई, जो देवीनगर का रहने वाला है और पहले भी चोरी मामलों में पकड़ा जा चुका था। जेल से छूटने के बाद फिर से चोरी के केस में पकड़ा गया।डीएसपी पांवटा साहिब रमा कांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।