हमीरपुर : ( हिमाचल वार्ता न्यूज)हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति व जनजाति सरकारी कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा व ओएसडी गोपाल शर्मा और निजी सचिव विवेक भाटिया से मिला। शिष्टाचार भेंट में संघ ने मुख्यमंत्री व स्टाफ को बधाई दी और दलित वर्ग के कर्मचारियों के बैकलॉग को शीघ्र भरने और सुप्रीम कोर्ट के दलित कर्मचारियों के पक्ष में दिए गए निर्णयों को लागू करने की। अपील संघ के प्रदेशाध्यक्ष ज्ञान चंद भाटिया व प्रदेश महासचिव दर्शन लाल ने की।संघ ने पुरानी पेंशन बहाली और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री के कदमों की भी सराहना की। मुख्यमंत्री ने संघ की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संघ के प्रदेश संगठन सचिव दिनेश सहगल, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिला राम सहगल, संघ के हमीरपुर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, बिलासपुर जिलाध्यक्ष शान्ति स्वरूप, उप-प्रधान रमेश चंद, मंडी इकाई से जालम सिंह यादव, हमीरपुर से संजय कुमार, कमलजीत, मनोज कुमार, बिलासपुर से चंद्रशेखर, शिव कुमार ,शिमला जिलाध्यक्ष लायक राम,रणजीत सिंह आदि सदस्यों ने भी मुख्यमंत्री को बेहतरीन कार्यों हेतु बधाई दी।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Wednesday, May 14