नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):मजदूर से उसकी मेहनत की कमाई छीनने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने आख़िरकार हिरासत में ले लिया है। इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को रविंदर ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि वह 18 जनवरी को शिमला में मजदूरी करने के बाद वापस अपने घर शिलाई आ रहा था।लेकिन शाम के समय जब वह पांवटा बस स्टैंड पहुंचा तो उसकी बस तब तक जा चुकी थी। उसके पास तक़रीबन 45,000 रुपये उस वक्त थे। रात बिताने के लिए वह देवीनगर गुरुद्वारा के समीप पहुंचा, तो वहां पांच युवक खड़े थे। इस दौरान सभी युवा उसे कमरा दिखाने के लिए एक टूटे हुए मकान के पास ले गए, जहां पर उन्होंने उसे घेर लिया और डरा धमकाकर उसके पास मौजूद पैसे छीन लिए और वहां से रफूचक्कर हो गए। इसके बाद पीड़ित पुलिस थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों बलजीत सिंह (25), उदय कश्यप (18), गुरमीत सिंह उर्फ सन्नी (23), सौरव ठाकुर (29) और आकाश (24) निवासी वार्ड नंबर 11 आंबेडकर काॅलोनी देवीनगर पांवटा साहिब को गिरफ्तार किया है। उधर, मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3