स्कूली बच्चों के व ग्रामीणों के स्वास्थ्य की हुई जांच
नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज): जिला रेड क्रॉस सोसाइटी व आयुष विभाग द्वारा नाहन विधानसभा क्षेत्र के लोग में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया यहां रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा शुरू की गई मोबाइल हेल्थ वैन के जरिए स्थानीय ग्रामीणों व स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। आयुष विभाग के जिला अधिकारी राजन सिंह ने बताया कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 30 स्कूली बच्चों के अलावा 60 के करीब स्थानीय लोगों की भी स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें कई प्रकार के निशुल्क टेस्ट भी आयुष विभाग की टीम द्वारा किए गए । वहीं उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोगों को आयुष विभाग द्वारा मुफ्त दवाइयां भी स्वास्थ्य जाँच शिविर के दौरान दी गई है।
उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा सिरमौर जिला के विभिन्न स्थानों पर इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। इस मौके पर मेडिकल ऑफिसर आयुर्वेदिक विभाग डॉ राहुल धीमान, डॉक्टर निशांत व जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से अमरनाथ सिंह व वैन ऑपरेटर राम सिंह मौजूद रहे।
Breakng
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
Friday, July 4