वन मंडल रेणुकाजी का मामला…पुलिस के हवाले किए आरोपी श्रीरेणुकाजी (हिमाचल वार्ता न्यूज)( शोभा)। वन मंडल रेणुकाजी अवैध कटान मामले में सामने आया है। वन विभाग टीम ने दो लोगों को मौके पर दबोचकर शिलाई पुलिस के हवाले किया। जबकि, दो अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार बताए गए हैं।जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्राधिकारी शिलाई पलक मेहता की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लोजा बीट में रैकी करके दो वन काटुओं को धर दबोचा। साथ ही उनके कब्जे से रई के काटे गए तीन पेड़ों के छह नग भी मौके से बरामद किए, जिनकी किमत 1,09,603 रुपये आंकी गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में संलिप्त दो अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।वन विभाग की टीम ने दो लोगों को पकड़ कर उन्हें शिलाई पुलिस के हवाले कर दिया। शिलाई पुलिस ने वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है।डीएफओ रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर ने बताया कि अवैध कटान कर रहे दो आरोपियों के विरुद्ध शिलाई थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस अपने स्तर पर भी कार्रवाई अमल में ला रही है। अन्य लोगों की भी तलाश जारी है। टीम ने कटी हुई लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3