नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ) :- हिमाचल के हजारोंइ की संख्या में सेवानिवृत्त हुए सरकारी कर्मचारियों में सरकार के प्रति रोश बड़ता ही जा रहा है क्योंकि उन्हें पिछले 2016 से संशोधित वेतनमान का बकाया देने में सरकार कई महीनों से लटकाए जा रहीं है। इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कहना है कि मंहगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और उनका जीवन इस मंगाई के कारण बड़ी मुश्किल में पड़ रहा है। कर्मचारी नेताओं बाबू राम चौहान, रमेश धवन, सत्य पाल, साथअश्विनी कुमार आदि ने कहा कि पिछली भाजपा साथगजसरकार ने संशोधित वेतनमान के एरियर को देने के लिए पांच इंस्टालमेंट में अदा करने का वायदा किया था मगर एक इंस्टालमेंट ही दी गई उसके बाद भूल गए तथा तीन महीने बाद सरकार बदल गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वायदा किया था कि उनकी सरकार आने के बाद पूरी बकाया राशि एक ही इंस्टालमेंट में अदा कर देंगे मगर अब तीन महीने बीत जाने के बाद भी सरकार बकाया राशि देने के लिए मंत्रीमंडल की बैठक में संशोधन अगवेतनमान के एरियर को अदा करने का जिक्र तक नहीं किया जिस कारण हजारों सेवानिवृत्त कर्मचारियों में रोष बड़ता ही जा रहा है। उन का कहना है कि इस मंहगाई के बढ़ते माहौल में अगर उन्हें एरियर का भुगतान करने में और देरी की गई तो उन्हें मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
Breakng
- विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु ने अनेक सवाल खड़े किए, कांग्रेस सरकार कुछ लोगों को बचाने में जुटी : बिंदल
- अगली गलती पर पाकिस्तान में नहीं मिलेंगे जनाज़े उठाने और उन पर रोने वाले: अनुराग सिंह ठाकुर
- भांबी भनोत स्कूल की सुरक्षा दीवार तूफान से गिरी, बड़ी अनहोनी टली
- कॉलेज डिनोटिफाई कर डे बोर्डिंग स्कूल का दिखावा, कांग्रेस कर रही युवाओं के भविष्य से खिलवाड़: बलदेव तोमर
- सैन वाला स्कूल की छात्रा ने दुपट्टे से फंदा लगाकर की आत्महत्या
- सिरमौर में जंगल की आग में भारी गिरावट , इस बार सिर्फ 15 घटनाएं दर्ज : बसंत किरण
Thursday, May 22