पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- पांवटा साहिब के गुरुद्वारा साहिब में मैनकाइंड ग्रुप द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टर अवकाश कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ) , डॉक्टर अर्चना कश्यप (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर अमित मंगला ( नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर ओजस्वी मनचंदा, डॉक्टर एस.एन सचान (जनरल फिजिशियन) डॉक्टर आशिमा दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ व पैरामेडिकल स्टाफ मीरा देवी, रामलाल शर्मा (पी आर ओ) सुनीता, रीना ,बेवी चौधरी, प्रियंका तोमर, शबनम मंजुला धीमान, रीना, अंकुश, कमल,ने 313 रोगियों की जांच की। जिसमें सामान्य रोग के 92 ,हड्डी रोग 69 ,दंत रोग 26, नाक कान एवं गला रोग 36, आंखों की जांच 68 तथा बाल रोग के 22 बच्चों का परीक्षण किया और उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई।इतना ही नही मीडिया को जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधन की तरफ से डॉ संजीव सहगल ने बताया कि जे.सी. जुनेजा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल सूरजपुर में डिजिटल एक्स-रे अल्ट्रासाउंड,सीटी स्कैन,आईसीयू ,एनआईसीयू, ऑडियोमेट्री, ईसीजी, इको, डायलिसिस,एडवांस लैब, फिजियो थेरेपी और लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं एवं एंबुलेंस तथा हिम केयर एवं आयुष्मान कार्ड धारक को निशुल्क इलाज उपलब्ध है
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Friday, July 4