पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– पांवटा साहिब के टोका खारा के जंगलों में वन विभाग की टीम ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए 2400 लीटर कच्ची शराब के 14 ड्रमों को एवं 10 भट्ठियों को नष्ट किया है।जानकारी देते हुए पावंटा डीएफओ ऐश्वर्या राज ने बताया की यह कार्यवाही आज बीओ सुमंत और,फॉरेस्ट गार्ड मुदसर, फॉरेस्ट गार्ड रणबीर, फॉरेस्टगार्ड रतन, फॉरेस्टगार्ड और हरि चंद ने टोका खारा के जंगलो में की गई है। उन्होंने बताया की अक्सर ही खारा के जंगलों में अवैध शराब बनाने वालों का डेरा रहता है,इसलये वन विभाग की नजर अवैध शराब बनाने वालों पर रहती है। पिछले कुछ ही दिनों में वन विभाग की टीम ने लगभग दो दर्जन से ज्यादा भट्टियों को तोड़ा है और लगभग पांच हजार लीटर लाहन नष्ट की है। वन विभाग के बीओ सुमंत फॉरेस्ट गार्ड मुदसर, फॉरेस्ट गार्ड रणबीर, फॉरेस्टगार्ड रतन, फॉरेस्टगार्ड और हरि चंद ने मौके पर दबिश दी और चार भट्ठियों को तोड़ दिया। खेर वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि कच्ची शराब माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी!इस दौरान डीएफओ ऐश्वर्या राज ने पुष्टि करते हुए बताया की वन विभाग की और से आगे भी कर्यवाई जारी रहेगी व वन क्षेत्र में शराब बनाने की इजाजत किसी को नही दी जाएगी।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3