पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- उपमंडल पावंटा साहिब में गेंहू की सुरक्षा के लिये फायर बिग्रेड के वाहनों को तैनात करने बारे में आज रोड सेफ्टी क्लब ने एसडीएम गुंजित सिंह चीमा को एक ज्ञापन सौंपा। रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों का कहना है कि पावंटा में गेंहू की फसल पकनी शुरू हो गई है,बीतें सालों में विभिन्न क्षेत्रों में हर साल गर्मीयों के दिनों में शॉट सार्किट होने की वजह से आग की घटनायें हो चुकी है। लेकिन इस बार ऐसा न हो इसके उचित इंतजाम किये जाएँ क्योंकि ,दमकल की गाडीयां रामपुरघाट खड़ी होती है आग की घटना अगर भगानी क्षेत्र में हो जाती है तो ऐसे समय में दमकल की गाडी पहुचने में 1 घन्टा लगता है,तब तक बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है ।ऐसे ही अन्य क्षेत्रों की समस्या है, विभिन्न क्षेत्रों में 10 किलोमीटर की दूरी पर अगर दमकल की गाडी को स्थापित किये जाये तो आग जैसी अनहोनी घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जा सकता है। इसके लिये माजरा,बाता पुल चौक, व हरीपुर टोहाना में दमकल के स्थान चिन्हित किये जायें। एसडीएम गुंजित सिंह चीमा पावंटा साहिब से तुरंत प्रभाव से उपरोक्त विषय पर शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही की मांग उठाई है।
Breakng
- जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर सतौन, 26 मई तक सुझाव व आपत्तियां मान्य होंगे – उपायुक्त
- सरकार ने जिला के 42 किसानों से खरीदी 178 क्वींटल गेहूं
- जैव विविधता का सम्मान करें, पर्यावरण का संरक्षण करें”थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
Saturday, May 24