नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- पांवटा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल द्वारा स्कूली छात्रों के लिए एक बेहतर और शानदार पहल की गई है। इसी कड़ी में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में श्री साईं ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल के प्रोजेक्ट स्कूल स्टूडेंट्स हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यालय के छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के 1000 से अधिक बच्चों का विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण किया जा चुका है तथा अन्य छात्रों का परीक्षण आने वाले दिनों में होगा। स्कूल स्टूडेंट्स हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के तहत मिशन स्कूल की मेन ब्रांच के अलावा देवी नगर ब्रांच में यह परीक्षण जारी है। श्री साईं ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर दिनेश बेदी ने बताया कि स्कूल स्टूडेंट्स हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के अंतर्गत जिला सिरमौर के स्कूली छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं, उनके द्वारा उठाया गया यह एक सराहनीय कदम है। हाल में लगातार फिर से कोविड पैर पसारने लगा है। श्री साईं कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर के अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा बच्चों की नेत्र जांच दंत रोग जांच तथा सामान्य जांच की जा रही है। इसके साथ ही बच्चों के एचबी टेस्ट भी किए जा रहे हैं। विद्यालय के निदेशक गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्य गुरविंदर कौर चावला ने इस हेल्थ और वेलनेस प्रोग्राम की सराहना की और कहा कि इसके माध्यम से हम बच्चों में उत्पन्न होने वाली बीमारियों का समय रहते ही पता लगा सकते हैं तथा उनका उपचार कर सकते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन भरसक प्रयास कर रहा है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5