5 माह से अधिक उम्र का मृत शरीर भ्रूण या फिर शव अब बना जांच का विषय नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):-नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनेठी पंचायत के बोहल में एनएच के किनारे करीब 100 मीटर की दूरी पर खेत में पूरी तरह विकसित शिशु का कथित शव मिला है। बताया जा रहा है मृतक शिशु अथवा भ्रूण की उम्र लगभग 4 और 5 माह के बीच में लग रही है।शिशु के शव/भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह शव मुख्य सड़क से करीब 50 से 100 मीटर नीचे की ओर एक घर के नजदीक खेत में मिला है। गांव के लोगों ने जब सुबह 7:30 बजे के आसपास इस नवजात के शव/भ्रूण को देखा तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान बीना शर्मा को दी गई।ग्राम प्रधान तत्काल मौके पर पहुंची और पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और शव/भ्रूण को कब्जे में लिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिशु/भ्रूण के छाती में सुराख था और कुछ कट के निशान भी है। पुलिस के द्वारा कथित भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गयाबच्चे के बड़े-बड़े पांव हैं और हाथ भी पूरी तरह विकसित हैं। ऐसे में इसे भ्रूण कहा जाना हजम नहीं होता है। पुलिस के अनुसार यह भ्रूण है जिसे किसी बड़े पक्षी के द्वारा इस जगह गिरा दिया गया। पुलिस का यह भी कहना है कि गांव वालों ने वहां पक्षियों को मंडराते देखा था। वहीं प्रत्यक्ष जाती लोगों में चर्चा यह भी है यह भ्रूण ना होकर किसी नवजात का शव है।पुलिस सूत्र का कहना है कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के अनुसार सिर पर एबॉर्शन किए जाने के चिन्ह भी है। बरहाल मामला आईपीसी 315 के तहत दर्ज कर लिया गया है। भ्रूण का रक्त सैंपल डीएनए जांच के लिए सुरक्षित किया गया है।बरहाल अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि बरामद हुआ शव किसी विकसित बच्चे का था या फिर यह 5 माह का भ्रूण था।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Wednesday, May 14