शराब परोसने पर लगाया प्रतिबंध, खर्चीले रिवाजों पर भी रोक। नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):–जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई की ग्राम पंचायत नाया पंजोड़ के पांच गांवों में सामाजिक एवं शादी समारोहों के दौरान शराब परोसने और अन्य महंगे रीति रिवाजों पर प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल, ये फैसला गांव के ही बुद्घिजीवियों और युवाओं ने लिया।इसको लेकर नाया गांव के महासू देवता मंदिर परिसर में पांच गांवों के लोगों की वार्षिक बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान कुछ रीति रिवाजों को कम करने और सादे तरीके से निभाने के लिए तांदियो, कफेनू, कूकडेच, नाया, ठोंठा के लोगों ने अपने विचार रखे।निर्णय लिया गया कि शादी समारोह और पार्टियों में शराब परोसने पर प्रतिबंध रहेगा। समारोह में रुटयारी यानी रोटी बनाने वाली महिलाओं को घी आदि देने का रीति रिवाज बंद कर दिया गया। इसकी जगह सभी सामूहिक भोजन की व्यवस्था रहेगी।इसके साथ-साथ लड़की की शादी में दहेज लेने व देने की परंपरा को भी बंद किया गया। दणाटी, सोइताटी ले जाने वाले व्यक्ति को 200 रुपए की भेंट और आने-जाने के लिए दूरी के हिसाब से किराया दिया जाएगा। वहीं, गुड़ की भेली देने का रिवाज भी खत्म किया गया है।क्षेत्र के बुद्घिजीवी हुक्मीराम डिमेदार, महेंद्र सिंह व प्रदीप शर्मा ने कहा कि सभी लोगों ने मिलकर ये फैसले लिए हैं। इनका पालन करना सभी की जिम्मेदारी रहेगी। जो इसका उल्लंघन करेगा, उसे दंडित किया जाएगा और उसे पांच गांव से अलग किया जाएगा।
Breakng
- जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर सतौन, 26 मई तक सुझाव व आपत्तियां मान्य होंगे – उपायुक्त
- सरकार ने जिला के 42 किसानों से खरीदी 178 क्वींटल गेहूं
- जैव विविधता का सम्मान करें, पर्यावरण का संरक्षण करें”थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
Sunday, May 25