नाहन हिमाचल वार्ता न्यूज़ : – पांवटा पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम में अफीम की तस्करी करने वाले लुधियाना पंजाब निवासी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भूपेन्द्र सिंह पुत्र हरीन्द्र सिंह (52) पांवटा साहिब में मनप्रीत कौर पत्नी गगन दीप सिंह निवासी शुभखेडा के मकान में बतौर किरायेदार रहता था। पिछले लंबे समय से बड़े पैमाने पर नशे की तस्करी और सामग्री बेचने का काम कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बाकायदा जाल बिछा कर इस व्यक्ति को भारी मात्रा में नशे की सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी केवल अफीम डोडे, भुक्की, अफीम की तस्करी करता था बल्कि नशे के आदि लोगों को उनके घरों तक सामग्री पहुंचाने का काम करता था। फिलहाल पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है कि बड़े तस्कर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।वही इस बारे में डीएसपी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा बड़े नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 105 ग्राम अफीम और 31 किलो अफीम डोडा बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर नशा बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नशा बेचने वाले आने वाली पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं इन पर किसी तरह की कोई भी नरमी नहीं बरती जायगी। मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही के भेज दिया है।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Wednesday, May 14