हमीरपुर हिमाचल वार्ता न्यूज़ : बोहणी इलाके में रविवार सुबह जंगली जानवर को मारने के चक्कर में विजिलेंस विंग हमीरपुर में तैनात एक हैड कांस्टेबल द्वारा निजी बंदूक से चलाई गई गोली सड़क पर जा रहे एक राहगीर की छाती में जा लगी। जिस पुलिस कर्मी द्वारा गोली चलाई गई, वही घायल व्यक्ति को तुरंत उठाकर मेडिकल कॉलेज भी ले गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना के बाद गोली चलाने वाले पुलिसकर्मी ने ही सदर थाने में जाकर हादसे की जानकारी दी। हालांकि अब पुलिस इस सारे मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक ककडिय़ार गांव का 29 साल का रजनीश कुमार गसोता महादेव मंदिर माथा टेकने घर से पैदल जा रहा था कि वह इस हादसे का शिकार हो गया। गोली चलाने वाला पुलिसकर्मी हमीरपुर मुख्यालय पर ही विजिलेंस विंग में तैनात है। यदि उसने गोली शिकार करने के चक्कर में चलाई है तो फिर अवैध शिकार करने का मामला भी दर्ज हो सकता है। उधर, सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम ने कहा कि पुलिस टीम मौके पर गई है। घायल युवक की हालत स्थिर है। गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Wednesday, May 14