चण्डीगढ़। गुरुग्राम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में आज विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली 29 महिला अचीवर्स और चार जिलों को लिंगानुपात दर में सुधार लाने के लिए सम्मानित करने के अतिरिक्त तीन जिलों को पोषण अवार्ड से नवाजा गया।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय समारोह में यमुनानगर की अल्का गर्ग को इंदिरा गांधी महिला शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के तहत इन्हें विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कल्याण के कार्य करने पर डेढ़ लाख रुपये की नकद राशि का पुरस्कार भी दिया गया। समारोह में फतेहाबाद की मनीषा को कल्पना चावला शौर्य अवार्ड तथा 1 लाख रुपये की राशि का नकद पुरस्कार भेंट स्वरूप दिया गया। इन्होंने माउंट एवरेस्ट फतेह करने के साथ ही कई सराहनीय कार्य किए जिसके चलते आज उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह में 10 महिला खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया जिसमें भिवानी जिला की रेनू, फरीदाबाद जिला से दिव्या सतिजा, हिसार जिला से पिंकी रानी, पूजा, सुलोचना, सोनी, जींद जिला से रवीना, सोनीपत जिला से सुदेश कुमारी और कैथल जिला से पूजा शामिल हैं।
इनके अलावा, समारोह में 5 सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया गया। इनमें हिसार जिला की उपायुक्त प्रिंयका सोनी, कुरूक्षेत्र जिला से रूमन गुप्ता, पंचकूला जिला से मुकेश रानी, पानीपत जिला से रेखा तथा करनाल जिला से कनुप्रिया शामिल है। इस अवसर पर चार सोशल वर्कर अवार्ड भी दिए गए। जिन महिलाओं को ये अवार्ड दिए गए, उनमें हिसार जिला से नीतू दूहन, कैथल जिला से सुमन शर्मा व सुशीला शर्मा तथा जींद जिला से पुष्पा देवी शामिल हैं। समारोह में 6 आंगनवाड़ी महिलाओं को भी सम्मानित किया गया जिनमें अंबाला जिला से प्रवीण, हिसार जिला से उषा रानी, सिरसा जिला से सुखपाल कौर, कैथल जिला से नीरू, पानीपत जिला से सरिता तथा सोनीपत जिला से सुदेश कुमार शामिल हैं।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 3 जिलों को न्यूट्रिशियन अवार्ड व 4 जिलों को लिंगानुपात दर में सुधार लाने के लिए सम्मानित किया गया। जिन तीन जिलों को न्युट्रिशियन अवार्ड से सम्मानित किया गया उनमें पंचकूला पहले, सिरसा दूसरे तथा पानीपत जिला तीसरे स्थान पर रहा। लिंगानुपात दर में सुधार लाने में अंबाला जिला प्रथम, पंचकूला जिला द्वितीय, झज्जर जिला तृतीय तथा पानीपत जिला चौथे स्थान पर रहा। इस अवसर पर, माउंटेनियर अनीता कुंडु तथा पहलवान मोहिनी को भी सम्मानित किया गया।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Sunday, May 11