चंडीगढ़। चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। इंगलैंड से आई 23 वर्षीय युवती के परिवार में मां, भाई और कुक में भी वायरस की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने ड्राइवर समेत पड़ोस में रह रहे 3 लोगों के सैंपल लिए थे। जांच के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। उधर, पीजीआई में एक अन्य महिला कोविड-19 की पॉजिटिव मरीज पाई गई। सभी रोगियों का आइसोलेशन वार्डों में इलाज चल रहा है। हालांकि डाक्टरों की तरफ से यह भी दावा किया गया है कि पीड़ित युवती बिल्कुल ठीक है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जानकारी दी गई कि इंगलैंड से चंडीगढ़ लौटी महिला कोरोना पीड़िता महिला को पीजीआई के सीडी वॉर्ड में दाखिल किया गया है। उधर, जीरकपुर से पीजीआई में भर्ती किए गए एक बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बच्चा कनाडा से लौट कर आया था। इसके अलावा दुबई, यूएई, मोहाली, चंडीगढ़ निवासी एक महिला समेत जीएमएसएच-16 में दाखिल, यूएई से आए व्यक्ति, यूएसए से आई महिला की रिपोर्टें नेगेटिव आई हैं। न्यूजीलैंड और कनाडा से लौटे 2 लोगों की पीजीआई सीडी वार्ड में सैंपल लेकर जांच के लिए भेज गए।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10