सोलन (हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) कसौली थाना के अंतर्गत मनोन के समीप कसौली से अंबाला को लौट रहे पर्यटकों की गाड़ी अनियंत्रित हो कर खाई में जा गिरी। कार नंबर एचआर 85ए -7122 में चार लोग सवार थे। इस घटना में चारों घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता ने निकालकर अस्पताल भेजा गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में पुनीत, प्रतीक, सुमित और कार्तिक शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों में जंगेशु के उप प्रधान राजिंद्र ठाकुर ने बताया कि घायलों को समय पर लोगों की मदद से निकाल लिया था। जिनको 108 एंबुलेंस में शीघ्र अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। मिली जानकारी के पता चला है कि गाड़ी को कार्तिक कार ड्राईव कर रहा था कि अचानक नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में जा गिरी। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा कसौली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। कसौली थाना प्रभारी ने बताया कि घटना गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे हुई। इस घटना में कार में सवार चारों लोग घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Thursday, May 15