ऊना ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) उपमंडल बंगाणा के हरि नगर में गुरुवार सुबह करीब सात बजे एक ट्राले और गाड़ी में जोरदार भिड़त हो गई। जिसमें गाड़ी में बैठी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं, गाड़ी में अन्य तीन लोग घायल हुए है। बुजुर्ग महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और घायलों का ऊना अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गाड़ी भोरंज से ऊना की तरफ जा रही थी। जिसमें एक ही परिवार के चार लोग बैठे थे। बंगाणा से करीब छह किमी की दूरी पर हरिनगर के पास ओवरटेक करते समय ऊना की तरफ से आ रहे ट्राले से गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई और पीछे बैठी 80 वर्षीय सावित्री देवी भोरंज हमीरपुर की मृत्यु हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। समूर से लेकर लठियानी कैंची मोड़ तक आज तक दर्जनों नहीं, बल्कि सैकड़ों लोग अपनी जान गवा चुके है और यह सारे मामले तीखे मोड़ और ओवर स्पीड की वजह से हुए है। 13 वर्षों में राज्य तीन सरकारें आई और गई।ऊना मंडी सुपर हाई-वे के सुधार की बड़ी-बड़ी बातें भी हुई, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ और न ही हादसों में कोई कटौती आई है। अब तो हालात ऐसे बन गए है कि अगर जानकारी के लिए थाना बंगाणा में संपर्क करें तो थाना बंगाणा के अधिकारी भी जानकारी देने से गुरेज करने लगे है। अगर ऊना-मंडी सुपर हाई-वे पर दुर्घटना में किसी की जान जाती है। तो केवल मृतक की जानकारी देकर थाना बंगाणा के अधिकारी पल्ला झाड़ लेते है। क्योंकि उक्त सडक़ पर हर दिन हर समय कोई न कोई घटना होती रहती है। वहीं, थाना प्रभारी रवि पाल शर्मा ने कहा कि हादसे में सावित्री देवी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया है और मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10