अम्बाला ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) अबाला जिले के नग्गल थाना क्षेत्र नरवाना ब्रांच नहर में डूब रहे 55 वर्षीय वृद्ध को बचाने के लिए हवलदार रोहतास ने खुद की जान की परवाह किए बिना पानी में छलांग लगाकर डूबते हुए 55 वर्षीय बुजुर्ग की जान बचाई थी। इस बहादुरी के लिए हवलदार रोहतास को बीते दिनों अंबाला एसपी के द्वारा भी सम्मानित किया गया था। वहीं आज गांव नरड़ में जनसभा में पहुंची भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के द्वारा भी सम्मानित किया गया।बताया जा रहा है कि हवलदार रोहतास को उनके पैतृक गांव नरड़ में भारतीय किसान यूनियन चढू़नी ग्रपु के नेता महाबीर चहल के द्वारा जनसभा के बीच प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। रोहतास की तरफ से मांग उठाई गई कि मुख्यमंत्री उन्हें इस सराहनीय कार्य पर सम्मानित करें और उनकी विभागीय पद पर भी तरक्की होनी चाहिए। क्योंकि एक बहादुर सिपाही ने अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने का काम किया है। युवा किसान नेता नरेंद्र मागो माजरी ने बताया कि हर युवाओं को रोहतास से प्रेरणा लेने की जरूरत है। नशे और बुरी आदतों से दूर रहें और देश व प्रदेश की तरक्की और उन्नति के लिए काम करें।
Breakng
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
- उद्योग के जीएम ने की आत्महत्या, कर्ज बना वजह!
Monday, June 30