ऊना ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) गगरेट विधानसभा क्षेत्र की हार्ट लाइन कही जाने वाली दौलतपुर चौक-मुबारिकपुर मुख्य सडक़ पर पड़े गड्ढे एवम पुलों की टूटी रेलिंग हादसों को न्यौता दे रही है , लेकिन लंबे अरसे से विभाग द्वारा इस तरफ नजर-ए- इनायत नहीं की जा रही। आलम यह है कि कुनेरन में तो एक पुल के एक सिरे पर रेलिंग नाम की चीज ही नहीं है। जबकि पुल के बीच से भी रेलिंग टूटी है। इस सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 24 घंटे रहती है, विशेषकर लांग रूट की बसों के आगमन के इलावा पंजाब एवं जम्मू के टूरिस्ट इसी मार्ग से आवागमन करते हैं और खराब सडक़ अथवा टूटी रेलिंग कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। गौर रहे कि हाल ही में दौलतपुर चौक-मुबारिकपुर सडक़ का सुदृढ़ीकरण का कार्य करीब 22 करोड़ की लागत से किया गया, लेकिन पुलों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। पुलों पर आनन फानन में डाली गई तारकोल उखड़ गई है और जगह-जगह गड्ढे पड़ गए है।रात को इन खड्डों पर दोपहिया वाहन चालक अक्सर दुर्घटना का शिकार होने का भय मंडराता रहता है। इसके इलावा पुलों की चौड़ाई भी शेष सडक़ से कम है, जिससे दो वाहनों को एक साथ निकलना मुश्किल होता है, लेकिन टूटी सेफ्टी वाल से हर पल दुर्घटना का भय बना रहता है। विभाग ने टूटी हुई रेलिंग पर दो लाल झंडी जरूर लगा दी है, लेकिन विभाग इन्हें ठीक करवाने की जहमत नहीं उठा रहा।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3