सोलन (हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले की सांस्कृतिक संध्या समेत अन्य कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन द्वारा रूपरेखा तैयार कर ली है। जिला प्रशासन ने सांस्कृतिक संध्या को सफलता पूर्ण आयोजित करने के लिए विभिन्न योजनाएं भी तैयार की है। मां शूलिनी मेले को लेकर इस वर्ष पंजाबी, पहाड़ी समेत बॉलीवुड कलाकर मेले में धमाल मचाएंगे। बुधवार को सोलन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धनीराम शांडिल ने कहा राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेला 23 जून को शुरू होगा। पत्रकारवार्ता के दौरान उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा सहित अन्य मौजूद रहे । इस दौरान डा. कर्नल धनीराम पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 23 जून को सुबह 11.00 बजे माता की पूजा होगी।
इसके बाद माता अपनी बहन से मिलने के लिए निकलेंगी।पहले दिन मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मुख्यातिथि होंगे। शूलिनी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी कलाकार जस्सी गिल धमाल मचाएंगे। दूसरे दिन कई प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। वहीं रात को नाटी किंग कुलदीप शर्मा पहाड़ी गानों से लोगों का मनोरंजन करेंगे। दूसरे दिन स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डा. धनीराम शांडिल मुख्यातिथि होंगे। मेले की अंतिम दिन स्टार नाइट आयोजित की जाएगी। स्टार नाइट में बॉलीवुड गायक नीरज श्रीधर अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्यातिथि रहेंगे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजग़ार मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला-2023 में सुरक्षा और सन्तुष्टि के साथ परम्पराओं का निर्वहन किया जाएगा।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
Thursday, May 15