पंचकुला (हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) घग्गर नदी में रविवार की सुबह तेज बारिश की वजह से उठे उफान के बीच परिवार के 4 लोगों की जान जाते-जाते बच गई मगर जिस किसी ने भी यह वाक्य अपनी आंखों से देखा वह अपने जीवन में शायद इसे भूल पाए। दो दिन पहले अर्थ प्रकाश ने घग्गर नदी में बारिश की वजह से बड़े जल स्तर के संबंध में खबर प्रकाशित की थी। तब लोग पानी में पशु मेला रहे थे। बताया गया कि सेक्टर 1 चौकी के प्रभारी आशीष लोगों को आगाह करते आए हैं। मगर घग्गर नदी के इर्द गिर्द तारबंदी ना होने से लोग लापरवाही कर रहे हैं और कभी भी हादसा घटित हो सकता है।
अनिल और गूंगा ने जान पीआर खेल के बचाई जान
मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी अनिल और गूंगा अगर वहां मौजूद ना रहते तो शायद परिवार अनहोनी का शिकार हो सकता था। दरअसल बारिश की तेज वजह से घग्गर नदी में आए उफान ने लोगों में दहशत मचा दी थी तब अनिल और गूंगा नदी के नजदीक पूजा-पाठ की सामग्री चुनने के लिए खड़े थे। कार महिला चला रही थी जबकि पिता व दो बच्चे सीटों पर बैठे थे। गांव फौजी के नजदीक गैस एजेंसी के गोदाम से होते हुए कार सवार परिवार नदी के किनारे पूजा सामग्री प्रवाहित करने आया था लेकिन पानी ज्यादा होने की वजह से कार के पहिए नदी की ओर खिसकना शुरू हो गए थे। अनिल और गूंगा ने जैसे ही कार को पानी में आधे डूबते हुए देखा तभी दोनों जान की परवाह किए बिना पानी में कूद गए और कार तक पहुंचने में सफल हो गए हालांकि इससे पहले ही पिता व दो बच्चे कार से कूद गए थे लेकिन महिला ड्राइविंग सीट पर होने की वजह से कार में ही बंद रह गई लेकिन अनिल और गूंगा के साहस के चलते दोनों ने गाड़ी के दरवाजे खोल महिला को खींचकर बाहर निकाला और रस्सी से बांधकर उसे किनारे तक लेकर आए। बताया गया कि इस घटना में महिला को महिला के शरीर में पानी भी बढ़ गया जिसे देखते हुए उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
Breakng
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
- कांग्रेस शासन में नाहन क्षेत्र विकास के सबसे निचले पायदान पर पहुंचा-डा.बिन्दल
- सीसीटीएनएस में पहली रैंकिंग के बाद कप्तान के हाथों सम्मानित हुए जवान
Friday, May 9