चंबा ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) भरमौर खड़ामुख बांध में कार सहित समाए चालक का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। बांध खाली होने के उपरांत सोमवार सुबह एनडीआरएफ की टीम सर्च आप्रेशन के लिए खड़ामुख पहुंची। इस दौरान रावी नदी का बहाव ज्यादा होने के चलते टीम नीचे नहीं उतर पाई। लिहाजा मौके की परिस्थितियों को देखते हुए दुर्घटनाग्रस्त कार व चालक के मिलने की उम्मीद भी कम होती जा रही है।उधर, सोमवार सुबह ही स्थानीय विधायक डा. जनकराज भी मौके पर पहुंचे। उनके अलावा एडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान, थाना प्रभारी भरमौर और तहसीलदार होली प्रकाश चंद भी मौके पर तैनात रहे। रावी नदी के किनारे पर एनडीआरएफ समेत पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम तैनात है, लेकिन नदी में पानी का बहाव अधिक होने और सिल्ट के ज्यादा होने के चलते एनडीआरएफ की टीम नदी में नहीं उतर पाई है। उधर, विधायक डा. जनकराज ने कहा कि पिछले कल एक दुखद घटना यहां हुई है। गाड़ी में सवार लोगों की भी अभी तक सही संख्या का पता नहीं चल पाया है।
एनडीआरएफ की टीम के साथ बातचीत करने पर पता लगा है कि अभी तक संभावना बहुत कम है कि इस पानी में उतर कर शव को ढूंढ़ा जा सकें। जब तक कोई निशान नहीं मिलता या पानी स्थिर अथवा साफ नहीं होता आगामी कारवाई कर पाना मुश्किल है। बता दें कि जसूर से एनडीआरएफ की 27 सदस्यीय टीम यहां सर्च आप्रेशन के लिए पहुंची है।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3