सोलन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर कुमारहट्टी के समीप पांच मंजिला मकान जमींदोज हो गया। गनीमत रही कि मकान में कोई नहीं था, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मकान मालिक को करीब 1.50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने के बाद उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने मौके पर आकर जायजा लिया। पटवारी समेत अन्य अधिकारियों को भी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि फोरलेन निर्माण के बाद से इस मकान को काफी नुकसान हुआ था। मकान गिरने के कगार पर था। इसे देखते हुए मकान मालिक काफी समय से इसमें नहीं रह रहा था। सामान मकान में ही था। जिले में मूसलाधार बारिश के बाद यह मकान बुधवार को जमींदोज हो गया। मकान मालिक ने फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी समेत एनएचएआई और जल शक्ति विभाग पर आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार हाईवे पर ग्राम पंचायत चेवा के गांव खील जासली में शीला देवी ने पांच मंजिला भवन बनाया था। यह पांच मंजिला मकान बुधवार सुबह करीब 04:30 बजे जमींदोज हो गया। लोगों को जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। धूल के गुबार के छंटने के बाद पता चला कि मकान धराशायी हो गया है। इसके बारे मेकं लोगों ने मकान मालिक को बताया। मकान मालिक मौके पर पहुंचे। वहीं इस बारे में पुलिस और प्रशासन को सूचित किया गया। पुलिस और पटवारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उधर, एसडीएम सोलन कविता ठाकुर ने बताया कि पटवारी को मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
Thursday, May 15