चंडीगढ़। चंडीगढ़ स्थित पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट, सचिवालयों और केन्द्रीय सदन के अलावा पुलिस मुख्यालयों के बाहर पार्किंगों को निशाना बना कर वहां खड़े वाहनों से बैटरी चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सेक्टर 3 थाना पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अब तक 7 केस सुलझाते हुए चोरीशुदा बैटरियां बरामद की। एसएचओ नीरज सरना की अगुआई में पुलिस टीम ने रॉक गार्डन के नजदीक नाका लगा कर आरोपी सुशील कुमार (30) को काबू किया। वह स्कूटर पर सवार था और एक चोरी की हुई बैटरी वाहन पर रखी हुई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी सुशील से पूछताछ के दौरान अब तक 30 बैटरियां बरामद की गई हैं। वह खरड़ के एक अहाते पर काम करता है। सुशील अपने एक बेटे और पत्नी के साथ रह रहा है और ड्रग्स के इंजेक्शन भी लेता है।
जोमैटो का बैग रखता था पास ः पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने पास जोमैटो का एक बैग रखता था और बैटरी इसी बैग में लेकर चलता था। ज्यादातर वह बुलेट मोटरसाइकिलों को अपना निशाना बनाता था। वह उसी वाहन से सटा कर अपनी बाइक खड़ी करता और महज 3 मिनट में बाइक से बैटरी चोरी कर ले लेता था। आरोपी ये बैटरियां अपनी मंडी में खड़े होने वाले वेंडरों को सप्लाई करता। पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9