सोलन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) – कारगिल युद्ध के महानायक शहीद कैप्टन विजयंत थापर की 25वीं पुण्यतिथि पर उनके बलिदान को याद किया गया । उपमंडल मुख्यालय पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर प्रशासन की ओर से तहसीलदार रमन ठाकुर ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर शहीद के मामा केके भारद्वाज और मामी कौशल्या भारद्वाज ने भी उनकी प्रतिमा पर फूलमालाऐं अर्पित कर उन्हें नमन किया । ज्ञात रहे कि शहीद विजयंत थापर आज से 24 वर्ष पूर्व वर्ष 1999 में कारगिल के युद्ध मे आज ही के दिन मात्र 22 वर्ष की उम्र तोलोलिंग व नौल की पहाड़ियों पर दुश्मन से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। उन्होने अपने माता पिता को लिखे खत में कहा था कि यदि उनका दोबारा मानव रूप में जन्म हुआ तो वे पुनः भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करेंगे। उनके उल्लेखनीय नेतृत्व, अदम्य साहस और उत्कृष्ट वीरता के लिये 15 अगस्त 1999 को तत्कालीन राष्ट्रपति केआर नारायण ने वीर चक्र प्रदान किया था। उनके पिता कर्नल थापर व दादा भी सेना में रह कर देश की सेवा कर चुके हैं जबकि माता तृप्ता थापर समाजसेवा से जुड़ी है।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
Thursday, May 15