ऊना ( हिमाचल वार्ता न्यूज) केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार को कांगड़ा पहुंचे। एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। अनुराग ठाकुर ऊना के एक दिन के दौरे पर हैं। उन्होंने गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव थपलां में स्थित महावतार बाबा जी की कामधेनु गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने स्वामी अमर ज्योति द्वारा चलाये जा रहे समाजसेवा के कार्यों का निरीक्षण भी किया।इस दौरान हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा और मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना भी विशेष रूप से शामिल रहे। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए तैयार की जा रही शूटिंग रेंज का भी जायजा लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन संतों के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना बसी हो और युवाओं को राष्ट्र निर्माण के मुख्यधारा में जोड़ने के साथ-साथ उनके भविष्य को सुधारने का काम कर रहे हो ऐसे संतो के होने से ही धरती पावन हो जाती है।उन्होंने कहा कि अमर ज्योति महाराज न केवल समूचे क्षेत्र में धर्म संरक्षण एवं राष्ट्र निर्माण की अलख जगा रहे हैं अपितु युवाओं को शूटिंग रेंज प्रदान करते हुए खेलों के साथ-साथ सैन्य सेवाओं के लिए भी उनकी तैयारी में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
अनुराग ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जम्मू कश्मीर को 75 वर्षों के बाद उसका हक मिला है। धारा 370 ओर 35A का हटना अपने आप में बहुत कुछ कहता है कि जम्मू कश्मीर में शांति, विकास, भाईचारा पहले से बढ़ा है और यही नहीं पर्यटकों की संख्या भी कई गुना अधिक बढ़ी है1 उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आंकड़े बताते हैं कि जम्मू कश्मीर में अब पथराव की घटनाएं बंद है। आंतकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है और पर्यटक निवेशक जम्मू कश्मीर का रुख कर रहे हैं।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10