दिल्ली ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ )दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है कि इस कॉरिडोर के दिल्ली सेक्शन का काम भी काफी तेजी से चल रहा है और जल्दी ही इसे पूरा कर इस पर ट्रायल शुरू किया जाएगा दिल्ली से मेरठ के बीच 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर यानी साहिबाबाद-दुहाई सेक्शन का काम पूरा हो चुका है. अब इसके उद्घाटन की तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी है कि इस कॉरिडोर के दिल्ली सेक्शन का काम भी काफी तेजी से चल रहा है और जल्दी ही इसे पूरा कर ट्रायल शुरू किया जाएगा. जिसके सफल होने पर इस सेक्शन पर भी यात्रियों के लिए रैपिडएक्स का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के दिल्ली सेक्शन का काम 70 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है, और अगले एक साल में इसका काम पूरा हो जाने की संभावना है. जिसके बाद 2024 के अंत तक इस पर ट्रायल रन की शुरुआत की जाएगी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने जून 2025 तक इस पूरे ट्रैक पर रैपिडएक्स चलाने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है, लेकिन काम मे तेजी को देखते हुए सम्भवना जाहिर की जा रही है कि उससे पहले ही ट्रैक पर रैपिडएक्स दौड़ती नजर आएगी.
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9