चंबा ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) चंबा जिले की मंगला पंचायत में वन विभाग के चौकीदार की ड्यूटी के दौरान अचानक गिरने से मौत हो गई। चौकीदार की पहचान पलविंद्र (53) पुत्र हजूरा राम निवासी गांव बनाड़ू के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पलविंद्र वन विभाग की सरोड़ी बीट में बतौर चौकीदार कार्यरत था। शुक्रवार को बाइक पर भनेरा गए। इसके बाद पैदल नर्सरी चैक करने जा रहा था। उनके साथ एक और व्यक्ति भी था। वह आगे चल रहा था। अचानक चौकीदार पलविंद्र की तबीयत बिगड़ी और वह गिर पड़े। मुंह के बल गिरने से नाक से खून बहने लगा। उन्हें उपचार के लिए मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इसके बाद परिजनों के बयान दर्ज किए। शनिवार को मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा में शव का पोस्टमार्टम किया गया। एस.पी. अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने सी.आर.पी.सी. 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3