कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) कुल्लू जिले में बाढ़ के बाद हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं। लोगों के पास पीने के लिए पानी नहीं है। पानी की बूंद-बूंद के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है। पर्यटक पानी की बोतलें लेकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। पानी की बोतलों की बिक्री से दुकानदारों की खूब कमाई हो रही है। दुकानदारों के पास स्टॉक एक दिन में ही खत्म हो रहा है। दूसरी ओर कुल्लू शहर में अभी भी बिजी आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। इसको देखते हुए मोमबत्तियों की मांग भी काफी बढ़ गई है। लोग मोमबत्तियां धड़ाधड़ खरीद रहे हैं। 20 रुपये से 50 रुपये तक बड़ी मोमबत्ती शहर में बिक रही है। बताया जा रहा है कि दुकानदारों ने दिवाली का स्टॉक निकाल दिया है। जल शक्ति विभाग ने मंगलवार को 3 दिन बाद जब शहर में टैंकर से पानी लाया तो लोग बाल्टियां लेकर पहुंच गए। लोगों ने बाल्टियों में पानी टैंकर से भरकर अपने घर खाना बनाने के लिए पहुंचाया। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता अंकित बिष्ट ने कहा कि पानी की किल्लत को दूर करने के लिए टैंकर से लोगों को पानी दिया गया है। उन्होंने कहा कि बारिश के बाद बाधित हुई पेयजल लाइनों को दुरुस्त किया जा रहा है। जल्द ही शहर के लिए पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Monday, July 7