लाहौल स्पीति ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी और मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी गुरुवार को 290 लोगों को निकालने के लिए लाहौल और स्पीति जिले के चंद्रताल पहुंचे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।चंद्रताल में शनिवार से लगभग 300 लोग फंसे हुए हैं, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं और मंगलवार को दो बुजुर्गों और एक लड़की सहित सात बीमार लोगों को हवाई मार्ग से भुंतर पहुंचाया गया।लाहौल और स्पीति के उपायुक्त राहुल कुंअर ने बताया “राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी गुरुवार सुबह करीब 2 बजे चंद्रताल पहुंचे। फंसे हुए पर्यटकों का पहला जत्था सुबह करीब 8 बजे चंद्रताल से चला और कुंजुम पास पहुंचा। उनके सुबह 10:30 बजे के बाद लोसर पहुंचने की उम्मीद है।”उन्होंने कहा पर्यटकों को काज़ा ले जाने से पहले लोसर में भोजन और चिकित्सा आपूर्ति प्रदान की जाएगी। एसपी बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10