मंडी ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस में सवार युवक के कब्जे से 258 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एसआईयू ने आरोपी को हिरासत में लेने और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सुंदरनगर पुलिस के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस की टीम ने सुंदरनगर हाई-वे पर पुंघ में नाका लगा रखा था।इसी दौरान दिल्ली से मनाली की ओर जा रही वोल्वो बस को पुलिस ने जांच के लिए रोका। बस में सवार यात्रियों की तलाशी के दौरान उसमें सवार 30 वर्षीय सुभाष चंद निवासी धौनकोठी तहसील एवं जिला बिलासपुर के कब्जे से 258 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बिलासपुर के बैरी में उतरना था, लेकिन नींद में सुंदरनगर पहुंच गया। जहां पुलिस ने उसे चिट्टे के साथ पकड़ लिया। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया आरोपी के खिलाफ सुंदरनगर थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Breakng
- डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में डॉ. एसएस डोगरा बने नए प्रिंसिपल
- ऑपरेशन सिंदूर से गर्वित हुआ देश, दुनिया को दिखाया भारत का संकल्प: मेलाराम शर्मा
- फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही शुरू हो जाएगा श्री रेणुका जी महाविद्यालय का निर्माण कार्य
- पांवटा साहिब में 08 मई को हैंडबॉल स्टेट टीम के होंगे ट्रायल
- सिरमौर के 15 छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए केरल रवाना
- मां भंगायणी पैंथर्स हरिपुरधार ने जमाया वॉलीबॉल ट्राफी पर कब्जा
Wednesday, May 7