चंडीगढ़। सोमवार को दोपहर बाद करीब 1:30 बजे वन विभाग और पुलिस की मदद से काफी मशक्कत करने के बाद कर्मियों द्वारा सेक्टर 5 स्थित जिस घर में चीता घुसा था, वहीं से ही संयुक्त टीम द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद चीता को काबू कर लिया है। किसी तरह का नुकसान होने से टल गया है। वन विभाग के कर्मियों द्वारा पैंथर को जाल डालकर उसे काबू कर लिया। इस मौके पर थाना नॉर्थ के प्रभारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह और लेक चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर जसपाल और वन विभाग के कर्मी मौजूद थे।
क्या था मामला
सोमवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 5 पॉश इलाके में एक घर में चीता घुसने से हड़कंप मच गया था। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस और वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग के कर्मी चीता पकड़ने में जुट गए थे। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि सेक्टर 5 स्थित एक घर में सोमवार सुबह करीब 9:00 बजे सर्वेंट द्वारा घर में घुसे चीते को देखकर हड़कंप मच गया था।
Breakng
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
Monday, June 30