कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) सड़क को दोबारा बनाने से पहले एनएचएआई ब्यास चैनेलाइजेशन की रिपोर्ट को स्टडी करेगा। बाढ़ में जहां-जहां फोरलेन और डबललेन सड़क ध्वस्त हुई है वहां पर फिलहाल टैंपरेरी सड़क निर्माण के जरिए मनाली तक वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई जाएगी। इसके बाद जब सड़क का सही तरीके से निर्माण शुरू होगा, उसमें ब्यास चैनेलाइजेशन की रिपोर्ट से इनपुट लेकर काम होगा। बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील बिंदुओं पर इस तर्ज पर कार्य होगा कि सड़क के साथ ब्यास का भी उन जगहों पर तटीकरण होगा जिससे सड़क बाढ़ की भेंट नहीं चढ़ेगी। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने एनएचएआई के चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर इस रिपोर्ट को स्टडी करने को कहा है। वहीं एनएचएआई के अधिकारी डीसी से भी मिले है और उन्होंने संवेदनशील बिंदुओं पर कार्य के दौरान रिपोर्ट से इनपुट लेकर कार्य करने का भरोसा दिया है। मनाली सड़क पतलीकूहल से क्लॉथ तक बहाल
अभी मनाली के लिए पतलीकूहल से वाम तट होकर गाड़ियां जा रही हैं। कुल्लू के पास छरडू में वाम तट मार्ग ब्यास में बह गया है। इसलिए पतलीकूहल से नग्गर होते हुए गाड़ियां जा रही हैं। दाईं तरफ डबललेन सड़क ग्रीन टैक्स बैरियर के पास करीब 500 मीटर से अधिक खत्म हो गई है। रविवार को मनाली सड़क पतलीकूहल से क्लॉथ तक बहाल कर दी गई। क्लॉथ से मनाली तक सड़क को खोलने में एक सप्ताह तक का समय लग सकता है।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Monday, July 7