कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश मे 10 जुलाई को ब्यास पर आई भयंकर बाढ़ में बहे लोगों के शवों की तलाशी जारी है। मनाली पुलिस ने ब्यास किनारे सर्च अभियान चलाया है। जिला कुल्लू में अभी तक 20 शव बरामद किए है जबकि 27 लोग अभी भी लापता चल रहे हैं। मनाली से पांच किमी दूर आलू ग्राउंड के पास पंजाब रोडवेज की बस तलाश ली गई है।मलबे में दबी है। इस बस में 11 यात्री सफर कर रहे थे। उनका भी अभी कोई सुराग नहीं लगा है। मनाली पुलिस सहित एनडीआरएफ और एडवेंचर टूअर ओपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली की टीम लापता लोगों के सर्च अभियान में जुटी हुई है। गत 18 जुलाई को मनाली के मनालसु नाले में बही स्थानीय महिला का भी सुराग नहीं लगा है।मनाली सहित लाहौल में बारिश का क्रम लगातार जारी है। बारिश के कारण नदी व नाले उफान पर हैं। नदी नालों से ग्रामीणों को भारी नुकसान हो रहा है। मनाली में नाले किनारे रहने वाले बागवानों के बगीचों को भारी नुकसान पहुंचा है।लाहौल घाटी का जाहलमा नाला भी ग्रामीणों की दिक्कत का कारण बना हुआ है। इस नाले में बाढ़ का क्रम एक महीने से जारी है। एसडीएम मनाली रमण शर्मा ने बताया कि ब्यास नदी किनारे सर्च अभियान जारी है। बाढ़ में लापता हुए लोगों की तलाश की जा रही है।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Friday, July 4