सोलन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी स्थित हनुमान चौक के समीप ट्राइजल फॉर्मुलेशन कंपनी में नकली दवा बनाने वाले उद्योग को कच्चा माल सप्लाई करने वाले आरोपी दिनेश शर्मा को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया। मोहित बंसल इस कंपनी का संचालक था। इसके दो अन्य साथी भी इस मामले में पहले पकड़े जा चुके हैं। इसके बाद बद्दी पुलिस ने इस फर्जी कंपनी में नकली दवा का निर्माण करने वाले ईदरिश मोहम्मद को पकड़ा था। ईदरिश मोह्म्मद यहां नकली दवा का बनाने के सिक्का होटल के समीप स्टोर करता था उसके बाद छोटी गाड़ी के रात के समय यूपी के आगरा दवाई को सप्लाई करता था। ईदरिश के शिनाख्त पर फोएल लेबलिंग करने वाले दो सगे भाई बृजेश और विरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था। ईदरिश को ही कच्चा माल सप्लाई करने वाले मोहाली पंजाब के एक व्यक्ति दिनेश को भी ड्रग विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। ड्रग नियंत्रक नवनीत मरवाह ने बताया कि विभाग ने मोहाली से दिनेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3