‘मोदी राशन किट’ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दिए जा रहे डोनेशन से हो रही तैयार: डा. बिन्दल
नाहन। नाहन के विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि भाजपा द्वारा अभावग्रस्त निर्धन लोगों को शनिवार को 630 मोदी राशन किटें और 1100 लोगों को फूड पैकेट का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति भोजन के बिना न सोये, इसके लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित गरीब और अभावग्रस्त परिवारों को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राशन और फूड पैकेट बांटे जा रहे हैं।
डा. राजीव बिन्दल ने ‘मोदी राशन किट’ को भाजपा की ‘यूनिक फूड योजना’ बताते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वयं एकत्रित की जा रही दान राशि से यह किटें तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह राशन किट सरकारी स्तर पर दी जा रही राहत से बिल्कुल ही अलग है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता डोनेशन एकत्रित कर अपने बूथ में चिन्हित जरूरतमंदों गरीबों को राशन बांट रहे हैं, जो कि अपने आप में बड़ा कार्य और बड़ी उपलब्धि है। डा. बिन्दल ने अभावग्रस्त लोगों को राशन किट वितरण कार्य को जिम्मेवारीपूवर्क निभाने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया।
डा. बिन्दल ने बताया कि अभावग्रस्त परिवारों के साथ औद्योगिक क्षेत्र कालाआंब में श्रमिकों को भोजन की व्यवस्था पर लगातार नजर रखा जा रहा है और श्रमिकों को जरूरत के हिसाब से राशन किट और पका हुआ भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने उद्योग समूहों से भी आग्रह किया कि वे भी अपने श्रमिकों को भोजन की व्यवस्था पर नजर बनाएं रखें और सुनिश्चित करें कि कोई भी श्रमिक परिवार भूखा ना सोए।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10