चंडीगढ़ ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) चंडीगढ़ प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टरों ने 15 अप्रैल 2023 को जीएमएसएच 16 में स्थित तीन कैमिस्टों के स्टोर पर छापा मारा था। मैगलड्रेट, सीमेथिकॉन एंड ऑक्सीटाकेन सस्पेंशन सॉल्ट की जगह अलग अलग सिरप मरीजों को दे रहे थे। ड्रग इंस्पेक्टरों ने ड्रग कंट्रोलर को मामले की जानकारी दी जिस दौरान पाया कि परवाणु की दवा निर्माता कंपनी का इस मिश्रण का ब्रांड मकैन कम दाम पर बिकना चाहिए था। मकैन सस्पेंशन सस्पेंशन की निर्माता कंपनी से 1483 प्रतिशत ज्यादा कीमत (एमआरपी)पर बेचा जा रहा था। इसी तरह मोहाली के दवा निर्माता की रीकेन नाम से सस्पेंशन को मनुफेक्चरर के इनिशियल प्राइस से 837 प्रतिशत ज्यादा कीमत (एमआरपी) पर बेचा जा रहा था। इसी तरह बद्दी की दवा निर्माता कंपनी का ब्रांड सूफिट-ओ भी निर्माता के इनिशियल सेल प्राइस से 889 प्रतिशत ज्यादा कीमत (एमआरपी) पर बेचा जा रहा था। यानि मरीजों से डिस्काऊंट के बाद भी जबरदस्त लूट की जा रही थी।
Breakng
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
Tuesday, July 1