सोलन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) कालका शिमला नेशनल हाईवे पर कुमारहट्टी से मात्र एक किलोमीटर दूर गाडिय़ों के शोरूम के पास पहाड़ी के दरकने का सिलसिला लगातार जारी है, जिसके चलते इस जगह सडक़ पर वाहन चलाना हादसे को निमंत्रण देना साबित हो सकता है।सडक़ के ऊपर से लगातार खिसक रहे पहाड़ व मलबे के कारण, जहां पहाड़ों पर बने मकानों को खतरा पैदा हो गया है, वहीं सडक़ से नीचे बने बड़ोग पंचायत के रूंदनघोड़ों गांव के भी कुछ मकान कभी भी खतरे की जद में आ सकते हैं। पहाड़ों के खिसकने के कारण, बड़ी-बड़ी चट्टानें सडक़ पर गिर चुकी हैं।ग्रामीणों का कहना है कि अगर पहाड़ खिसकने का सिलसिला जारी रहा, तो सडक़ किनारे बड़ोग पंचायत के गांव के भी कुछ मकान इसकी चपेट में आ सकते हैं। ग्रामीणों लक्ष्मीचंद, घनश्याम सिंह, हरिराम, शकुंतला देवी ने बताया कि पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हुए और यह क्रम शुक्रवार को भी जारी है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार से फोरलेन से हो रहे नुकसान से उन्हें बचाने की गुहार लगाई है।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
Thursday, May 15