
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज छोटा शिमला स्थित सद्भावना चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर उनकी 75वीं जयंती के अवसर पर पुष्पाजंलि अर्पित की।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर, विधायक इन्द्र सिंह गांधी, नंद लाल, जगत सिंह नेगी, आशीष बुटेल और मोहन लाल ब्राक्टा, मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल, महापौर कुसुम सदरेट, नगर निगम शिमला के पार्षद व पूर्व महापौर तथा अन्य नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पाजंलि अर्पिल की।
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा भजन और देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति भी दी।