सोलन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) सोलन सब्जी मंडी में टमाटर की कीमतों ने पुराने सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। अव्वल ग्रेड के टमाटर का क्रेट 4100 रुपए में बिका। औसतन एक क्रेट में करीब 25 किलो टमाटर होता है, ऐसे में सोमवार को टमाटर का भाव 100 से 160 रुपए प्रति किलो रहा। टमाटर के लगातार मिल रहे अच्छे दामों से किसानों के चेहरे खिल गए है। गौर रहे कि सोलन सब्जी मंडी में आने वाला टमाटर देश के विभिन्न राज्यों तक पहुंच रहा है। एक ओर अच्छे दाम से किसानों के चेहरों पर खुशी है, वहीं लगातार बढ़ रहे दामों से घर की रसोई से टमाटर गायब है। फिलहाल देश के अलग-अलग शहरों में टमाटर 200 से 250 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है।
सोलन सब्जी मंडी के आढ़ती किशोर कुमार ने बताया कि उन्होंने अभी तक टमाटर का इतना अधिक रेट कभी नहीं देखा। सोमवार को मंडी में टमाटर का भाव 3500 रुपए से चार हजार रुपए के पार पहुंचा है। इस बार हिमाचल और बंगलूरू में भी टमाटर की कम फसल हुई है, जिसके कारण दाम बढ़े हैं और आने वाले दिनों में भी फिलहाल टमाटर के भाव पर ज्यादा असर नहीं पडऩे वाला है।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Thursday, May 15