चंडीगढ़ ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) पीजीआई ने इस बीमारी से निपटने के लिए अहम कदम उठाते हुए एक रेड आई कॉर्नर खोला है। इसमें सिर्फ आई फ्लू के मरीजों को ही देखा जा रहा है।
कि पीजीआई में रोजाना आई फ्लू के करीब 80 मरीज पहुंच रहे हैं। पीजीआई के शोध के मुताबिक आई फ्लू एक संक्रमण है जो एक से दूसरे में फैल रहा है। यही कारण है कि इनके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमण से निपटने के लिए पीजीआई से यह रेड कॉर्नर पीजीआई में घुसते ही ग्राउंड फ्लोर बनाया है। जिससे कि आने वाले दूसरे मरीजों को आई फ्लू के मरीजों से दूर रखा जा सके। क्योंकि आंख की बीमारी से ग्रसित किसी दूसरे मरीज को अगर आई फ्लू संक्रमण होता है तो वह और ज्यादा घातक हो सकता है।
विभाग के प्रोफेसर एसएस पांडव ने बातचीत में बताया कि पीजीआई में हर रोज आंखों के संक्रमण के करीब 80 मरीज आ रहे हैं। ऐसे में दूसरे मरीजों को बचाने के लिए रेड कॉर्नर खोला गया है ताकि संक्रमित मरीज बाहर से ही दिखा कर वापस चले जाएं।
Breakng
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
- उद्योग के जीएम ने की आत्महत्या, कर्ज बना वजह!
Sunday, June 29