चंडीगढ़। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे 14 अप्रैल तक की राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन अवधि की सम्पूर्ण पालना करे क्योंकि कोरोना वायरस से लडऩे के लिए किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के 130 करोड़ लोगों की सामुहिक शक्ति के साथ इस महामारी के खिलाफ लडऩे का एक महासंकल्प है।
आज यहां जारी एक व्यक्तव्य में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें मानसिक दबाव से ऊपर उठना होगा और अपने स्वयं की, परिवार की, समाज की, प्रदेश व देश के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाना होगा, जो कोरोना वायरस के चक्र को तोडऩे का एकमात्र रामबाण उपाय है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं लोगों से इस बीमारी से लडऩे के लिए अपील कर रहे हैं। उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी दो बार विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस से लडऩे के लिए केन्द्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी है और इसलिए अब हम सबका कर्तव्य बनता है कि सरकार के दिशा-निर्देशों की अनुपालना कर इस महामारी से लडऩे के लिए कदम दर कदम आगे बढ़ें।
श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज एक बार फिर प्रधानमंत्री ने देश की जनता को इस महामारी से लडऩे के लिए अपना संदेश दिया है, जिसमें उन्होंने ‘असतो मा सद्गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मा अमृतं गमय।’ अर्थात् असत्य से सत्य की ओर, अंधकार से प्रकाश की ओर तथा मृत्यु से अमरता की ओर ले जाने की बात की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस संदेश में ईश्वर से उक्त श्लोक के माध्यम से देश की 130 करोड़ जनसंख्या के स्वस्थ रहने की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों को 5 अप्रैल रविवार रात 9 बजे अपने-अपने घरों की लाइटस बंद कर के दरवाजों व बालकोनियों मे सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर मोमबत्तियों, दीयों व मोबाइल की फ्लैश लाइट 9 मिनट तक जलाएं, ऐसा करके हम सबको कोरोना के अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का संकल्प लेना है।
उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल, 2020 के बाद जब राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन अवधि समाप्त होगी तो हमें उस समय भी सामान्य स्थिति की ओर बढऩेे के लिए सामुहिक रूप से चिंतन करना होगा और हमें हालात के सामान्य होने तक धीरे-धीरे बाहर निकलना होगा।
श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश को इस वैश्विक महामारी से संयम तथा एकजुटता के साथ मिलकर लडऩेे का उदाहरण प्रस्तुत करना होगा और हरियाणा में जो पंचायतें इस महामारी से लडऩे के लिए उत्कृष्ट कार्य करते हुए लोगों को प्रोत्साहित करेंगी, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन अवधि के दौरान लोग इस प्रकार से अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करें कि वे घर पर रहकर न केवल अपना बल्कि अपने परिवार का ध्यान रख सकें। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी रचनात्मक प्रतिभा से इस वायरस के प्रति लडऩे की अपील लोगों से कर रहे हैं जोकि स्वागत योग्य है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हरियाणा के लोगों पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज पुन: की गई अपील का असर होगा और इस महामारी से लडऩे के लिए वे संयम व एकजुटता से सोशल डिस्टेंसिंग को बनाकर रखेंगे और ‘असतो मा सद्गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय।’ को सही मायने में चरितार्थ कर भारत को विजयी बनाएंगे।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10