हमीरपुर ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) बड़सर उपमंडल के अंतर्गत हार बुम्बलू के पास 3-4 दिन पहले ही एक ढाबे पर काम पर रखे नेपाली मूल के राम बहादुर (45) ने अपना गला रेत कर आत्महत्या का प्रयास किया है। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों द्वारा व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल बड़सर ले जाया गया। बड़सर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार ढाबे वालों के पास कोई जानकारी न होने के कारण व्यक्ति की पहचान करने में समस्या पेश आ रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताते चलें कि बड़सर पुलिस बार-बार लोगों को आगाह करती आई है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना पुलिस वेरिफिकेशन के अपने घर में किराये पर या किसी काम के लिए न रखें लेकिन बावजूद इसके लोग पैसे के लालच में खुद को तो परेशानी में डाल ही रहे हैं, साथ ही प्रशासन को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीएसपी. बड़सर लालमन शर्मा ने एक बार फिर लोगों को आगाह किया है कि वे किसी भी व्यक्ति को बिना वेरिफिकेशन के अपने घर में पनाह न दें और बाहर से आने वाले प्रवासी का पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।
Breakng
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
Tuesday, July 1