चंबा ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) बारिश के कारण रायपुर पंचायत में भू-स्ख्लन की जद में आकर ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान केसर सिंह वासी गांव परोच के तौर पर की गई है। इस घटना में दुकानदार बाल- बाल बच गया। इसके अलावा खोला व खरगट में बादल फटने से आठ गोशालाएं ध्वस्त होने के अलावा दस मवेशी बह गए। मलबे की जद में आकर एक पिकअप वाहन के बहने की सूचना भी है। बारिश के कारण सिहुंता- लाहडू मार्ग पर जगह- जगह भूस्ख्लन होने से वाहनों की आवाजाही ठप होकर रह गई है। लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी के सहयोग से मलबा व पत्थर हटाकर मार्ग पर यातायात बहाली में जुटी हुई है।नुरपुर- लाहडू- ककीरा- तुनुहटटी मार्ग को लोक निर्माण विभाग ने दोपहर बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। लाहडू- सिहुंता मार्ग बंद होने के कारण सोमवार को समाचार पत्रों की सप्लाई भी जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पाई। बारिश से मैहला विकास खंड में दुरघेड़ खड्ड के उफान पर आने से 25 भेड़- बकरियां बह गई। शहर के अप्पर जुलाहकड़ी मोहल्ले में मलबा व पानी लोगों के घरों में आ घुसा। उधर, उपायुक्त अपूर्व देवगन ने लोगों से आग्रह किया कि भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करें। सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10