नाहन हिमाचल वार्ता न्यूज़ (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के राजकीय उच्च विद्यालय बनकला-2 की छात्राओं ने अंडर-14 वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन से स्कूल का नाम रोशन किया। राजकीय उच्च विद्यालय बनकला-2 की छात्राओं द्वारा ऊंची कूद प्रतियोगिता, शॉटपुट प्रतियोगिता और दौड़ प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करके जिला स्तरीय खेलकूद प्रतिस्पर्धा में अपनी जगह बनाई गई है। विद्यालय के मुख्याध्यापक प्यारे लाल पुंडीर ने बताया कि यह खंड स्तरीय खेलकूद प्रतिस्पर्धा राजकीय उच्च विद्यालय कैंट नाहन में आयोजित की गई थी। जहां राजकीय उच्च विद्यालय बनकला-2 की नौवीं कक्षा की छात्राअमृता ने शॉटपुट प्रतियोगिता में, आठवीं कक्षा की छात्रा नितिका ने 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में और आठवीं की छात्रा शिवानी ने ऊंची कूद प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।बता दें कि इन तीनों छात्राओं ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से जिला स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतिस्पर्धा में अपनी जगह बनाई है। मुख्याध्यापक प्यारे लाल पुंडीर ने बताया कि इन तीन छात्राओं के आलावा एक अन्य छात्रा वंशिका ने भी 600 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय में छात्राओं की सफलता पर ख़ुशी का माहौल था। मुख्याध्यापक और शिक्षकों के द्वारा सभी बच्चों को बधाई दी गई।
Breakng
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
Tuesday, July 1